पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री विनय रोहेला ने कहा कि जल संस्थान विभाग द्वारा जसपुर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए शासन को भेजा गया 5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव और नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भी शीघ्र ही धनराशि स्वीकृत कराकर अवमुक्त कराई जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मंजूर किए गए चिड़ियाघर को भोगपुर डैम क्षेत्र में वन विभाग की 130 एकड़ भूमि पर बनने की भी बात कही है।
राज्य योजना आयोग के दर्जा कैबिनेट मंत्री बनने के बार जसपुर पहुंचे विनय रोहेला ने राजकीय कन्या इंटर काॅलेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिनों बाद सभी जिलों में बैठक आयोजित कर विकास कार्यो की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि बैंगलोर की एक कंपनी यहां पर सविधा युक्त अस्पताल खोलना चाहती है, जिसमें क्षेत्रवासियों को निःशुल्क इलाज किया जाएगा। अगर जसपुर में जमीन उपलब्ध हो जाती है तो शीघ्र ही अस्पताल खुल जाएगा।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा जिसे भी जसपुर से टिकट देगी उसे भारी मतों से चुनाव जिताया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ब्लाॅक क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। जिससे योजनाओं का लाभ उन्हें भी मिल सके और राज्य के प्रत्येक गांव में चहुँमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राम रायपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए भूमि का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव भेज दिया गया है और शीघ्र ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी।
दर्जा कैबिनेट मंत्री रुहेला ने कहा कि जसपुर में पार्क एवं जिम खुलवाने के लिए उन्होंने बहुत बड़ी एक कंपनी से अनुरोध किया है। अगर उक्त कंपनी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया तो यहां पर पार्क और जिम शीघ्र स्थापित होने की संभावना है। इससे पूर्व भाजपाइयों एवं क्षेत्र वासियों ने धर्मपुर व नादेही बाॅर्डर पर पहुंचे दर्जा कैबिनेट मंत्री रूहेला का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और नादेही चीनी मिल कर्मियों ने फिटमेंट समेत विभिन्न मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा तथा अफजलगढ़ चैराहे पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने पगड़ी बांधकर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने नगर में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने उनका पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। रोहेला एवम् जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को लडडुओं से तौला गया। विनय रोेहेला ने भाजपा नेत्री मीनाक्षी चैहान के निधन पर उनके घर जाकर शोक जताया।
इससे पूर्व कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनोज पाल, कमल चैहान, बलराम तोमर, पूर्व विधायक धामपुर इन्द्रदेव आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर काशीपुर नगर निगम मेयर उषा चैधरी, विवेक सक्सेना, अमित नारंग, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद हुसैन, खड़क सिंह चैहान, उमा कश्यप, डाॅक्टर कनिष्का विश्वास, वीना नागर, अनीता पवार, एमपी बक्शी, विनीत चैहान, कुलवंत सिंह सैनी, कुलदीप बंसल, वरुण गहलौत , प्राशीष, हरप्रीत सिंह हैप्पी, सचिन विश्नोई, सुरेंद्र सिंह, ब्रजेश चैहान, सुनील शर्मा मोहम्मद यामीन, सतीश वर्मा, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।