spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

जसपुर में बनेगा आकाशवाणी केंद्र: विनय रुहेला

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर पंचायत महुआडाबरा के ग्राम हरिपुरा में आकाशवाणी केंद्र स्थापित किया जायेगा। जिसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है।

आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य योजना के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रुहेला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और उनके अथक प्रयास से यह सफल हो पाया कि उत्तर भारत के 9 राज्यों के अंतर्गत देश का यह पहला प्रोजेक्ट आकाशवाणी केंद्र के रूप में जसपुर के ग्राम हरिपुरा, महुआडाबरा में स्थापित होगा। जिसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 16 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि ग्राम हरिपुरा में स्थापित होने वाले आकाशवाणी केंद्र में टेक्नोलॉजी सिस्टम लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस आकाशवाणी केंद्र में केंद्र सरकार द्वारा 200 किलोमीटर रेंज एवं 80 किलोमीटर एयर डिस्टेंस वाला स्टूडियो मंजूर किया है। आकाशवाणी केंद्र के यहां स्थापित होने पर शूटिंग साइट के भी अवसर प्रदान होंगे और क्षेत्र के प्रभावशाली होनहार कलाकारों को भी अपनी कला का निखार करने का मौका मिलेगा। इसी के साथ आय के भी साधन बढ़ेंगे।

रुहेला ने बताया कि आकाशवाणी केंद्र के निर्माण होने के उपरांत यहां पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग शूटिंग करने के लिए आया करेंगे। जिससे जसपुर क्षेत्र की एक अलग पहचान बनेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम हरिपुरा के खाता संख्या 373 के खसरा नम्बर 299 रखवा 0.975 हेक्टेयर मध्ये 0.190 हेक्टेयर श्रेणी 5(3)( ड) अन्य बंजर भूमि को प्रसार भारती आकाशवाणी एवं दूरदर्शन नई दिल्ली के नाम निःशुल्क हस्तांतरण करने का प्रस्ताव भेजा गया। जिसको केंद्र सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया। इस संबंध में उत्तराखंड अपर सचिव डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने जिला अधिकारी को 30 सितंबर 2021 को एक पत्र भेजकर ग्राम हरिपुरा महुआडाबरा में स्थापित होने वाले आकाशवाणी केंद्र के लिए चयनित की गई भूमि की 11 बिंदुओ पर मय शर्तों के अनुसार जाँच कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

रुहेला ने बताया कि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र का बजट लगभग 160 करोड रुपए का है इसके अनुरूप केंद्र सरकार ने 16 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। उन्होंने जसपुर में आकाशवाणी केंद्र स्थापित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

इस अवसर पर नामित सदस्य कुलवंत सिंह सैनी, विमल वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, राम किशन सिंह घपली, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles