जसपुर में किशोरी बरामद कर आरोपी को भेजा जेल : जगदीश देउपा

0
127

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एक सप्ताह पूर्व किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि विगत 10 जनवरी को एक ग्रामीण ने ग्राम रहमापुर निवासी निर्मल सिंह के खिलाफ उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 15 जनवरी शुक्रवार को किशोरी के परिजनों एवं ग्रामीणों ने जसपुर विधायक आदेश चैहान के नेतृत्व में कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह देउपा से भेंट कर किशोरी को बरामद किए जाने की मांग कर किसी अनहोनी की आशंका भी प्रकट की थी।

कोतवाल देउपा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here