जसपुर में निकाली गई भव्य श्री राम बारात, श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर ली सेल्फी

0
502

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सनी प्रधान ने लूटी वाहवाही

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर में बैंड बाजों के साथ श्री राम बारात निकाली गई। नगरवासियों ने बाराती बन कर प्रभु श्रीराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री राम बारात पुरानी सब्जी मंडी स्थित रामलीला मंच से आरंभ होकर मेन बाजार के मुख्य मार्गाे गांधी आश्रम, कोतवाली रोड, लकड़ी मंडी रोड, लकड़ी मंडी चौराहे से होते हुये बड़े पंचमुखी शिव मंदिर पर पहुंची। श्री राम बारात के दौरान नगर वासियों ने भगवान श्री राम, माता सीता एवं भाई लक्ष्मण के कलाकारों के साथ फोटो एवं सेल्फी भी ली।

इस बार मौहल्ला चौहान श्री रामलीला कमेटी के द्वारा श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया गया। जिसका लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्री राम बारात को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। यहां बता दें कि बीते 2 वर्ष के कोरोना वायरस के दौरान श्री रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था। 2 साल के लंबे अंतराल के बाद श्री रामलीला का मंचन आरंभ हुआ है, जिसके लिए कमेटी में सनी प्रधान दूसरी बार श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चुने गए। सनी पधान द्वारा अपनी कमेटी का विस्तारीकरण किया गया। इस बार श्री रामलीला कमेटी के लगातार दूसरी बार के अध्यक्ष सनी प्रधान के नेतृत्व में श्री राम बरात का भव्य आयोजन किया गया। नगर के मुख्य मार्गाे पर श्री राम बारात निकाली गई लोगों ने पुष्प बरसाए साथ ही श्री राम वारात में चल रहे श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।

यहां यह भी बता दें कि इससे पूर्व सनी प्रधान के अध्यक्ष पद के दौरान भी श्री रामलीला का बहुत सुंदर मंचन एवं प्रसारण किया गया था। वहीं 2 वर्ष पूर्व का भरत मिलाप कार्यक्रम को नगरवासी आज भी नहीं भूले।

इस अवसर पर श्री राम बारात के संयोजक विमल नंबरदार, सभासद रूबी पधान, राज कश्यप, दिलीप सिंह नंबरदार, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सनी पधान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

श्री राम बारात के दौरान मां काली अखाड़ा समिति एवं रामलीला से जुड़े अन्य दो अखाड़ों के पहलवानों ने तलवारबाजी एवं मुंगरी घुमा कर अपने-अपने करतब दिखाए। जगह-जगह उनका पगड़ी पहनाकर एवं फूल वर्षा कर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here