जसपुर : विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों को बांटे बेल्ट एवम सर्टिफिकेट

0
415

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): टाइगर रॉक्स फिटनेश एंड मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा जसपुर में बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम आयोजित किया गया।

बीते रोज रेनबो कान्वेंट में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक आदेश सिंह चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। बेल्ट एग्जाम में कुल 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जसपुर से 31 तथा बाजपुर से 9 खिलाड़ियों ने बेल्ट एग्जाम के कार्यक्रम में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधायक आदेश सिंह चौहान ने येलो, ग्रीन, ब्लू, पर्पल, ऑरेंज बेल्ट्स एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए।

बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम में बाजपुर की रेन्बु कैन कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनोज राजहंस, कोच निखिल, चंदन, ग्रैंडमास्टर आफताब शान, केशव कुमार, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, नवीन ठाकुर, साक्षी चौहान, मुख्य प्रशिक्षक एवं सहायक मौजूद रहे।