जसपुर : विधायक ने विद्युत विभाग को सुनाई खरी-खरी, धरना प्रदर्शन कर की तालाबंदी

0
389

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विधायक आदेश चौहान ने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर बिजली घर के कमरों की सांकेतिक तालाबंदी कर सर्मथकों के साथ धरना दिया। विधायक सर्मथकों ने प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने विभाग के एमडी से मोबाईल पर वार्ता कर विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने को कहा।

बतादें कि बृहस्पतिवार को अघोषित विद्युत कटौती को लेकर विधायक आदेश विधायक भगवंतपुर रोड स्थित बिजली घर स्थित ईई कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को उनके कार्यालय से बाहर निकाल कर सांकेतिक तालाबंदी की तथा जनता एवं सर्मथकों के साथ धरना प्रदर्शन कर प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक ने कहा कि विद्युत विभाग जल्द ही अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को ठीक नहीं करता तो वह जनता के साथ अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष माौ. इख्तियार बबलू, गजेन्द्र चैहान, सुखदेव सिंह, राजेन्द्र बिट्टू, राहुल गहलौत, हिमाशुं नंबरदार, नौशाद सम्राट,, नईम प्रधान, मौ. आरिफ, आफताब आलम, मोइनुददीन, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।