जसपुर : नादेही शुगर मिल में हाई वोल्टेज ड्रामा, विधायक की अभद्रता पर चीफ इंजीनियर ने दिया इस्तीफा

0
619

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): कांग्रेस विधायक आदेश चौहान द्वाराा नादेही चीनी मिल के चीफ इंजीनियर से की गई अभद्रता के चलते जसपुर में राजनीति गरमा गई है। चीफ इंजीनियर विनीत जोशी ने जीएम को अपना इस्तीफा सौप दिया है।

बता दें कि विधायक द्वारा की गई अभद्रता से जहां मिल कर्मी नाराज हैं तो वहीं आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में मिल के जीएम एवं चीफ इंजीनीयर से मिलकर एक दिन पूर्व हुई घटना की कड़ी निदा की। वहीं पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने चीफ इंजीनियर विनीत जोशी को समझाकर उन्हे इस्तीफा वापस लेकर मिल को चालू कराने की बात कही। सिंघल ने कहा कि वह मौजूदा विधायक द्वारा किये गये इस कृत्य की कड़ी निंदा करते है।

पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने कहा कि संवैधानिक पद की अपनी एक अलग गरिमा होती है। मौजूदा विधायक ने उस गरिमा को तार-तार करके रख दिया है।

वहां मौजूद भाजपा नेता मनोज पाल, शीतल जोशी ने चीफ इंजीनियर की गन्ना मंत्री से फोन पर वार्ता कराकर मामले की जानकारी दी तथा कार्यवाही किये जाने की बात कही।

इस दौरान नादेही चीनी मिल के जीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि चीफ इंजीनियर विनीत जोशी से वार्ता कर उन्हे इस्तीफा वापस लेने को कहा जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही हेतु उन्हें लिखित में दिया जाता है तो ही इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने 22 नबम्बर तक मिल को सुचारू रूप से चलने की बात कही। जसपुर विधायक और नादेही चीनी मिल के चीफ इंजीनियर का विवाद क्षेत्र में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस मौके पर सुरेन्द्र चौहान, खड़क सिंह, डॉ. सुदेश कुमार, ब्रह्मानंद प्रधान, फखरुद्दीन प्रधान, योगराज सिंह, विनीत चौहान, कोमल सिंह, दीपक गोस्वामी, निखिल, अनिल नागर आदि मौजूद रहे।


….उधर दर्जनों किसानों ने जीएम विवेक प्रकाश के ऑफिस में पहुंचकर उनका घेराव किया तथा मिल समय पर चालू नहीं होने को लेकर जीएम सहित संबंधित चीनी मिल अधिकारियों को इसका जिम्मेदार ठहराया। किसानों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल की फिटनेस सही ना होने पर पेराई सत्र उन्होंने कैसे आरंभ कर दिया। किसानों ने कहा कि बीते 5 दिनों से गन्ना किसान 24 घंटे बिना ठंड की परवाह किये मिल चालू होने की इंतजार में दिन-रात लाइन में लगे हुए हैं। इस दौरान चीनी मिल कर्मचारियों और किसानों में तीखी नोकझोंक भी हो गई।

नोकझोंक के बीच जीएम विवेक प्रकाश अपना कार्यालय छोड़ कर चले गए। बाद में उन्होंने किसानों और पत्रकारों के समक्ष 22 नवंबर तक चीनी मिल सुचारू रूप से चालू करने की बात कही।

इस मौके पर सुरजीत सिंह ढिल्लों, अमनदीप सिंह सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here