जसपुर (महानाद) : राष्ट्र सेवा मंच की एक बैठक स्वागत मंडप में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता निकेश अग्रवाल तथा संचालन यशपाल शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में कार्य का पुनर्गठन किया गया सर्व सहमति से निकेश अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया, महामंत्री यशपाल शर्मा, संस्था के संस्थापक विजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया, संरक्षक रवि प्रधान, धर्मपाल चौधरी, राम सेवक अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीरज विश्नोई को बनाया गया।
वहीं, सह मंत्री कृष्ण कुमार काका, संगठन मंत्री महेंद्र कश्यप, प्रचार मंत्री डॉक्टर सीपी सिंह, लेखा प्रभारी मोहन सिंह, मीडिया प्रभारी नेमीशरण शर्मा, बीना नागर को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, लक्ष्मी देवी को विषय परिवार बनाया गया। डॉक्टर संदीप को सदस्य बनाया गया।
महामंत्री यशपाल शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि बांग्लादेश में चल रहे मानवीय अत्याचारों के संबंध में एक विरोध मार्च नगर में दिनांक 12.12.2014 दिन बुधवार को धर्मशाला मंदिर से दोपहर 12ः00 बजे से प्रारंभ करके मेन बाजार, ठाकुर मंदिर, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड को होते हुए सुभाष चौक पर समापन किया जाएगा।
निकेश अग्रवाल ने समस्त सनातनियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।