जसपुर : डीजे बजाने के विरोध में दूसरे समुदाय के लोगों ने किया पथराव, दर्जन भर घायल, 35 पर मुकदमा

1
2749

पुलिस की सक्रियता से एक और हल्द्वानी जैसा कांड होते होते बचा

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बारात न निकलने देने और डीजे न बजाने देने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने बारात पर पथराव कर दिया। पुलिस ने दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। मौके पर पीएसी व अन्य पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

आपको बता दें कि नगर के मौहल्ला पट्टी चौहान निवासी धनेंद्र कुमार शर्मा पुत्र चेतन स्वरूप शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि विगत 25 अप्रैल को उसके पुत्र कार्मेंद्र शर्मा की घुड़चड़ी/बारात उनके घर से रात्रि के लगभग 9 बजे जोशियान शिव मंदिर के लिए निकली थी। रात्रि के 10 बजे जब घुड़चढ़ी जामा मस्जिद, मौहल्ला पट्टी चौहान के पास पहुंची तो वहां पर खड़े करीब दर्जन भर से ज्यादा मुस्लिम लड़के गाली गलौज करते हुए बारातियों से लड़ने लगे तथा कहने लगे कि यहां से बारात नहीं निकलेगी और डीजे यहां नहीं बजने देंगे। तभी कुछ संभ्रांत व्यक्तियों ने मौके पर जाकर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद वह घुड़चढ़ी लेकर आगे बढ़ गए।

धनेंद्र ने बताया कि जैसे ही वे सलीम मेडिकल के पास पहुंचे तो वहां पर समीर जावेद पुत्र रईस अहमद, उस्मान पुत्र इब्राहिम, जूली पुत्र इब्राहिम, बिलाल उर्फ बिल्लू पुत्र नफीस अहमद, फैजान पुत्र नफीस अहमद तथा उसका छोटा भाई, फुरकान पुत्र मौहम्मद असलम, अनु पुत्र नफीस अहमद, ओवैस, सलीम, अफजल पुत्र आदिल, दानिश, जावेद निवासीगण मौहल्ला पट्टी चौहान सहित कुल 30-35 लोग जिन्हें हम सामने आने पर पहचान सकते हैं ने एक राय होकर हाथों में ईटों के टुकड़े व लाठी, डंडे लेकर वहां पर पहुंच गए तथा धार्मिक नारेबाजी व उन लोगों का खेल खत्म करने की बात कहते हुए उन लोगों पर जान से मारने की नीयत से सामने व छत से पथराव कर हमला कर दिया। उनके हमले में प्रिंस शर्मा, आकाश शर्मा, अभिषेक, शिवम, राजन, मनीष, संजय, सूरज, सौरभ आदि लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दो प्लाटून पीएसी तथा पुलिस फोर्स तैनात है। घटना को लेकर आई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी, काशीपुर कोतवाल आशुतोष सिंह, कुंडा थाना एसओ विक्रम राठौर सहित स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही।

1 COMMENT

  1. Does your blog have a contact page? I’m having trouble locating it but, I’d
    like to shoot you an e-mail. I’ve got some recommendations
    for your blog you might be interested in hearing. Either way, great blog and
    I look forward to seeing it develop over time.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here