जसपुर : पुलिस प्रशासन ने शपथ ग्रहण कर मनाया ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’

0
311

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ ली।

शपथ – विश्व तंबाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर मैं यह शपथ लेता/लेती हूं कि मैं कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। मैं अपने कार्यालय परिसर, आवास एवं सार्वजनिक स्थलों को तंबाकू मुक्त रखूंगा/रखूंगी। ‘आओ गांव चलें-उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा/करूंगी।

इस अवसर पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसएसआई एनके बचकोटी, एसआई कौशल भाकुनी, नेहा ध्यानी, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, कां. अवधेश कुमार, नागेंद्र सिंह, रामप्रसाद आदि मौजूद रहे।

उधर, उप जिलाधिकारी कार्यालय जसपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने धूम्रपान एवं तंबाकू आदि का सेवन न करने की शपथ ली।

इस अवसर पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार राजेश चौहान, रजिस्ट्रार कानूनगो हेमराज सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक निर्भय जैन, विन्टेश बाबू, प्रकाश मेर, मोहित चौहान सहित समस्त उप जिलाधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय एवम विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।