चाची के हत्यारे को जसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
812

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अपनी मां और चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करने और अपनी चाची को मौत के घाट उतारने वाले कलियुगी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि कल दिनांक 17.04.2025 को शैंकी चौहान पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम मेघावाला, जसपुर ने अपनी मां रेखा चौहान से झगड़ा करने के बाद धारदार पाटल से गम्भीर रुप से घायल कर हाथ की उंगलियां काट दी थीं तथा इसके बाद अपने चाचा के घर जाकर पाटल से अपने चाचा राकेश कुमार के लड़के हर्षित चौहान के ऊपर जानलेवा हमला कर उसके हाथ की उंगलियां भी काट दी तथा उसी पाटल से अपनी चाची सुनीता चौहान पर कई जान लेवा हमला किये और तीनों को गम्भीर रुप से घायल कर मौके से फरार हो गया। आस पड़ोस के लोगों द्वारा तीनों घायलों को उपचार हेतु काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सुनीता चौहान को मृत घोषित कर दिया। उक्त प्रकरण में मृतका सुनीता चौहान के पति राकेश कुमार पुत्र स्व. रामचन्द्र सिंह की तहरीर के आधार धारा-103(1)/109 बीएनएस के तहत शैंकी चौहान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना का अनावरण के आदेश निर्गत किये गये। एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक सिंह के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी, सुरागरसी, पतारसी, सीसीटीवी अवलोकन, घटनास्थल निरीक्षण, घायलों का उपचार आदि के लिये 5 टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल का फोरेन्सिक फील्ड यूनिट टीम रुद्रपुर के माध्यम से भौतिक निरीक्षण कराते हुए खून आलूदा चारपाई के बान, टाईल्स व ईंट के टुकड़ों को संरक्षित कर आज दिनांक 18.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त शैंकी चौहान (22 वर्ष) को मेघावाला-निवारमण्डी रास्ते से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आम के बाग, मेघावाला से घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे के पाटल को बरामद किया गया।

पुलिस टीम में कोतवाल जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल, प्रभारी निरीक्षक कुण्डा हरेन्द्र चौधरी, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई गोविन्द सिंह मेहता, हरीश आर्य, संजय सिंह, ललित सिंह दिगारी, हे.कां. नवीन प्रकाश, प्रकाश शुक्ला, कां. प्रशान्त कुमार तथा कपिल ओली शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here