जसपुर : पुलिस के कुत्ते ने पहुंचाया शाकिब के कातिल तक, ये निकला हत्यारा

0
736

विकास अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने महज 1 दिन में ही शाकिब की हत्या का खुलासा करते हुए उसके हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। साकिब के हत्यारे तक पहुंचाने में पुलिस के कुत्ते ने मदद की।

आपको बता दें कि दिनांक 06.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक जसपुर को सूचना प्राप्त हुई के ग्राम बढ़ियोवाला में गांव के पास गेहूं के खेत में शाकिब नाम के व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला है, जिसके शव को उसके परिजन घर पर ले गये हैं। सूचना पर कोतवाल जसपुर प्रकाश सिहं दानु मय फोर्स के ग्राम बढ़ियोवाला में पहुँचे जहां पर मृतक शाकिब (21 वर्ष) पुत्र अनीश अहमद का शव उसके घर पर रखा हुआ था। शव के शरीर पर चोट के निशान से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि शाकिब की हत्या की गयी है।

Advertisement

मृतक के पिता अनीश ने बताया कि मेरा बेटा शाम को कासिम उर्फ दानिश, निजाम और रजा के साथ था। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पर मृतक के घर से करीब 800 मीटर दूर गेहूँ के खेत में शव मिलने के स्थान पर अपराध के साक्ष्य मौजूद थे। घटनास्थल से मृतक शाकिब के खून आलुदा कपड़े, घटना में प्रयुक्त खून आलुदा चाकू बरामद हुआ। मौके पर फोरंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। मृतक के खून आलुदा कपड़ो को डॉग को सुंघा कर संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल करायी गयी तो डॉग द्वारा संदिग्ध कासिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा गया व कासिम उर्फ दानिश के आस पास घूमते हुए भोेंकने लगा जिसके आधार पर दानिश को मोस्ट सस्पेक्टेड माना गया। जिसके उपरान्त मृतक शाकिब के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतक के पिता अनीश अहमद की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफआईआर सं. 102/2023 धारा 302 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

शाकिब की निर्मम हत्या से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया था, जिसका संज्ञान लेकर घटना के अनावरण हेतु एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में 08 टीमों का गठन किया गया। कोतवाली जसपुर पुलिस, डॉग स्क्वायड, फोरंसिक टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त संसाधनों का प्रयोग करते हुए मैनुअल पुलिसिंग कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी, जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आये कि आखिरी बार मृतक शाकिब को कासिम उर्फ दानिश के साथ में एक साथ नशे में सिगरेट खरीदते व जंगल की तरफ जाते हुए देखा गया। संदेह के आधार पर कासिम उर्फ दानिश पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बढ़ियोवाला से पूछताछ की गयी। जिसने पूछताछ में बताया की वो शाकिब के साथ स्मैक व गांजे का नशा करने के लिए खेत मे गया था जहां पर उनका झगड़ा हुआ और शाकिब उसके परिवार वालों को गाली देने लगा था। शाकिब के नशे में हो जाने के बाद कासिम ने अपनी बेल्ट से गला घोंटकर शाकिब की हत्या की व चाकू की नोक से पेट पर जानवर के पंजे के निशान बनाये ताकी देखने में लगे कि किसी जानवर ने पंजों से मारा है और उसके बाद शाकिब के शव को घसीटकर गेहूं के खेत में अन्दर की तरफ फेंक कर भाग गया। इसके बाद परिजनों के कहने पर शाकिब को ढूंढने के लिए जाने वाला व शव के पास सबसे पहले पहुचने वाला व्यक्ति भी कासिम ही था।

जुर्म इकबाल करने के बाद अभियुक्त कासाम उर्फ दानिश को आज दिनांक 07.03.2023 को गिरफ्तार किया गया व उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक के जूते व घटना में प्रयुक्त बेल्ट को बरामद किया गया व मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी।

पुलिस टीम में सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल जसपुर प्रकाश सिंह दानू, एसआई अनिल जोशी, भूपाल राम पौरी, कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, हरीश आर्य, गणेश भट्ट, विनय मित्तल, हे.का. अवधेश कुमार, कां. सचिन चौधरी, दीपक जलाल, विरेन्द्र सिहं, अनुज वर्मा, अरुण कुमार, हरीश, हे.कां. सुभाष कुमार यादव, सुभाष कुमार, बच्ची सिहं तथा विकक्षित कुमार शामिल थे।