पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन हरिओम सिंह के नेतृत्व में शनिवार को 12 बजे सुभाष चौक से नगर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सुभाष चौक से प्रारंभ होकर कोतवाली रोड़, मुख्य बाजार, अब्दुल बारी चौक, ठाकुर मंदिर, मौहल्ला जटवारा, नई बस्ती, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड तक पहुंच कर पुनः सुभाष चौक पर समाप्त हुई। रैली में आम मतदाताओं को आने वाली 23 जनवरी को वोट देने की अपील की गई साथ ही नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
- छोड़ो अपने सारे काम-पहले चलो करो मतदान
- वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है
रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हरिओम सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य निकाय चुनाव के प्रति मतदाताओं को अपने मत के लिए जागरूक करना है। सुभाष चौक पर पहुंचकर मतदाता जागरूकता रैली को पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, हरिओम सिंह, संजय राजपूत आदि ने संबोधित किया।
इस मौके पर अमित कुमार, प्रेम सिंह सहोता, मौहम्मद उस्मान, अंकुर सक्सेना, राजेंद्र सिंह, ओम अग्रवाल, वेदानंद शर्मा, तरुण गहलौत, विनोद अरोरा, डॉक्टर निशांत अरोरा, महाराज सिंह, नसरीन चौधरी (कोजी ब्यूटी), राशिद हुसैन, पुलिस टीम के साथ कोतवाल जगदीश ढकरियाल आदि मौजूद रहे।