पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जसपुर इकाई ने एसडीएम ऑफिस पहुंच कर एसडीएम चतर सिंह चौहान की अध्यक्षता में कंबल वितरण किया। कार्यक्रम में सोसाइटी द्वारा चिन्हित पात्रों को एसडीएम ऑफिस पर कंबल वितरण किए।
कंबल प्राप्त करने वाले खुशबू लक्ष्मी, कृष्णा देवी, अलका, भारती देवी, मीनू देवी, चंद्रावती, मीनाक्षी, अशरफ अली, लक्ष्मी देवी, शीतल, गुल सफा, शब्बीर, बबीता आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में एसडीएम सीसी चौहान के अतिरिक्त जसपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदर पाल सिंह चौहान, बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक मदन पाल सिंह चौहान, किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष हरिओम सिंह, उपाध्यक्ष वेदाानंद शर्मा, प्रदीप कुमार, शकील अहमद, यशपाल शर्मा, निशांत अरोड़ा, संजय राजपूत, राजकुमार राज, सोनू कादरी, महाराज सिंह, राजवीर सिंह, मीडिया प्रभारी उस्मान अहमद, एडवोकेट बलवंत राय, विपिन कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।