पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महुआडाबरा, जसपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा रीतिका ने 500 में से 472 अंक प्राप्त कर 11 वां स्थान प्राप्त किया। रीतिका ने कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनो को दिया, रीतिका सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं।
वहीं, उत्तराखंड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। जानकी सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज महुआडाबरा, जसपुर की छात्रा फिजा पुत्री तसलीम ने 500 में से 469 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में 13 वां स्थान प्राप्त किया है। फिजा का सपना टीचर बनने का है।
हाई स्कूल में रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महुआडाबरा, जसपुर के छात्र मौ. उवेश रजा पुत्र इबने हसन ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर 19वां स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का प्रतिशत 92.54 रहा। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी कर दिया गया। इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
सभी सफल छात्र-छात्राओं को विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, पूर्व जन प्रतिनिधि, एसडीएम, कोतवाल, तहसीलदार, ईओ, ईई, संभावित जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें सफलता की बधाई दी।