कार्यक्रम के दोनों अतिथि रहे नदारद
पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्य सिंधु परिवार ने 14 सितंबर को कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया। इस अवसर पर जसपुर क्षेत्र के साहित्य सिंधु लेखक एवं कवियों के प्रोत्साहन में वार्षिक पत्रिका ‘मानसी’ के विमोचन का कार्यक्रम सुभाष चौक स्थित मिलन बैंकट हॉल में किया गया।
कार्यक्रम में जसपुर क्षेत्र व आसपास के बाहरी क्षेत्रों से आये कवियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें कुछ हास्य कलाकारों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने मधुर वाणी से जनता का मन मोह लिया। जनता ने तालियों व वाह-वाह की आवाज की गूंजाहट के साथ कवियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निकेश अग्रवाल व अति विशिष्ट अतिथि विधायक आदेश चौहान दोनों के कार्यक्रम में न पहुंचने पर कार्यक्रम संचालकों एवं श्रोताओें को निराश होना पड़ा। लेकिन कार्यक्रम संचालक विजय गुप्ता नादान ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी। जनता की तालियों की गूंज और वाह-वाह के शोर की गुंजाहट एवं खचाखच भरे मिलन बैंकेट हाल की भीड़ ने कार्यक्रम को सफल आयोजन के शीर्ष की ओर पहुंचा दिया। कार्यक्रम में साहित्य सिंधु परिवार की ओर से कार्यक्रम में शिरकत करने वाले समस्त कवियों/शायरों ने पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विजय गुप्ता, मौ. यामीन, अबरार अली, सरफराज नवाज, तरुण बंसल, सुखदेव सिंह, नीरज विश्नोई, कृष्णा सिंह आदि मौजूद रहे।