पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी समदर्शी संस्था के शादी कार्यक्रम में एक ही छत के नीचे निकाह और फेरे कराये गए। समदर्शी संस्था ने पांच गरीब बेटियों की शादी कराई। इससे पहले संस्था अध्यक्ष मौ. यामीन ने नारियल फोड़कर बारात की चढ़त शुरू करवाई। नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर दूल्हों को बधाई दी। विधायक, पूर्व विधायक, संस्था पदाधिकारियों सहित महिला एवं पुरूषों ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर विदा किया।
बता दें कि शनिवार को समदर्शी संस्था द्वारा आयोजित गरीब कन्याओं के शादी समारोह कार्यक्रम में पांच दूल्हों की सुभाष चौक से बैंडबाजों के बीच बारात चढ़ाई गई। चढ़त के बाद बारात स्वागत मंडप पहुंची जहाँ डा.सुदेश, सुरेंद्र सिंह, आरपी सिंह आदि ने बारात का स्वागत कर दूल्हों को बग्गियों से उतारा। वहीं डॉ. कविता ने दूल्हों की आरती उतारी।
समारोह में ग्राम रामनगर वन निवासी भीम सिंह की पुत्री ज्योति का विवाह सबलपुर निवासी अंकुश संग, रामनगर वन के ही सुभाष की पुत्री रीनू का विवाह विकनपुर के परमवीर संग हुआ। जबकि भोगपुर निवासी संता की पुत्री पिंकी का विवाह गांव के ही गोविंद संग तो तरीथनगर के गुरमीत की पुत्री कुलदीप कौर ने इटव्वा के रवि संग फेरे लिए। वहीं, मोहल्ला नईबस्ती निवासी जफर की बेटी मुस्कान का निकाह सलेमपुर के नोमान के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद मीडिया प्रभारी गुरदेव सिंह की देखरेख में फेरे कराए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएनएल के डिप्टी जनरल मैनेजर राजीव चौहान ने वरवधु को आशीर्वाद देकर उन्हे शुगन का लिफाफा दिया। विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. एमपी सिंह, प्रदीप गोयल आदि पदाधिकारियों, काली मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार समेत नागरिकों ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर उपहार दिए।
यहां डॉ. सुदेश, सुरेंद्र चौहान, बलवीर सहोता, रवि डोगरा, दिनेश अग्रवाल, डॉ. ध्यान सिंह, अजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मुकेश कुमार, यासीन, खलील अहमद, आरपी सिंह, विरमल सिंह, हरकेश, ब्रजपाल सिंह, नासिर अली, रियाज अहमद आदि मौजूद सैकड़ों लोगों ने भी वर वधु को आर्शीवाद दिया।
वहीं, संस्था के महासचिव डॉ. सुदेश कुमार ने बताया कि इस बार पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए संस्था ने दूल्हा दुल्हन को उपहार में पौधें भी भेंट किए।