जसपुर : स्कूल के प्रिंसिपल की पिटाई, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश

3
1412

जसपुर (महानाद) : एक प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक (प्रिंसिपल) ने कुछ लोगों पर उनके साथ मारपीट करने व जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 2 महिलाओं सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोगपुर डाम, गुरुद्वारा नं. 1, जसपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक (Principal) गुरमीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 16.10.2025 की सुबह के लगभग 8 बजे वह मिन्टो बाई उर्फ मिन्दर कौर पत्नी लाल सिंह से बातचीत कर रहा था कि सुरेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम भोगपुर डाम, गुरुद्वारा नं. 1, जसपुर उसकी वीडियो बनाने लगा, उनके मना करने पर वह भड़क गया और इतने में ही संतो कौर गाली-गलौच करने लगी तथा ललकारने लगी कि पकड़ लो मास्टर को, गिरा लो।

गुरमीत सिंह ने बताया कि तभी सुरेन्द्र सिंह उर्फ सोनू व बलजिन्दर सिंह उर्फ बन्टी पुत्रगण गुरमीत सिंह दोधी, छिन्दर कौर उर्फ छिन्दो पत्नी गुरमीत सिंह व संतो कौर पत्नी प्यारा सिंह निवासीगण ग्राम भोगपुर डाम, जसपुर में से बलजिन्दर सिंह उर्फ बन्टी ने उनका गला दबाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की और उन्हें मारते पीटते रहे। जब उन्होंने शोर मचाया तो आवाज सुनकर पास में रहने वाले छिन्दर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह व विद्यालय की भोजन माताओं ने आकर उन्हें बचाया। उपरोक्त लोग जाते जाते उन्हें गाली गलौच करते हुये धमकी दे गये कि अगर तू अब यहां स्कूल में दिखाई दिया तो हम तुझे जान से मार देंगे।

गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें काफी चोटें आयीं, जिसके लिये गांव के लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पाल जसपुर में ले जाकर उनका इलाज कराया।गुरमीत सिंह ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

गुरमीत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह उर्फ सोनू, बलजिन्दर सिंह उर्फ बंटी, दोधी छिन्दर कौर उर्फ छिन्दो तथा सन्तो कौर के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 132, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गोविन्द सिंह मेहता कक हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here