जसपुर में कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग को लेकर धरने पर बैठे सुल्तान भारती

0
882

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने जसपुर विधानसभा 62 से मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को टिकट दिलाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदेश गठन के बाद उत्तराखंड सरकार में मंत्री रहे अब्दुल हफीज अंसारी के समाजसेवी युवा पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुल्तान भारती ने धर्म कांटा स्थित अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेता सुल्तान भारती ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व इस विधानसभा से उनके पिता मरहूम अब्दुल हफीज अंसारी को टिकट देकर मुस्लिमों की भावनाओं का कांग्रेस ने सम्मान किया था। जसपुर मुस्लिम समाज के सभी वर्गों ने उन्हें तहे दिल से चुनाव लड़ाया लेकिन वह चुनाव में मात्र 650 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे।
सुल्तान भारती ने कहा कि जसपुर मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीट है उन्होंने कांग्रेस पार्टी से उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही जसपुर वीआईपी सीट का हिस्सा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के द्वारा इस क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की सुख-सुविधाओं को क्षेत्रवासी आज तक याद करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भारती ने कहा कि जसपुर से अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कोटे से टिकट देने या कांग्रेस हाईकमान जसपुर को वीआईपी सीट घोषित कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा जसपुर सीट से प्रत्याशी घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शिष्टमंडल प्रदेश कांग्रेस हाईकमान से मिलने के बाद दिल्ली हाईकमान सोनिया गांधी से भी इस संबंध में मुलाकात करेगा।
इस मौके पर हाजी अनीस अहमद, नफीस अहमद, शकील भारती, केडी भारद्वाज, इसहाक हुसैन, शहजाद खान, इकबाल भारती, सरदार गुलजार सिंह, निपेंद्र जोशी, नरेंद्र सैनी, हरिओम सिंह, अजहर सैफी, केके नवाज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here