जसपुर : फर्जी दस्तावेज और फर्जी मालिक बनकर बेच दी बर्तन की दुकान

0
1437
फर्जी दस्तावेज

जसपुर (महानाद) : एक बर्तन विक्रेता ने कुछ लोगों पर फर्जी दस्तावेज और फर्जी मालिक बनकर उसकी दुकान बेचने का अरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

लकड़ी मंडी रोड पर स्थितनारंग किचन गैलरी के मालिक विनोद कुमार पुत्र बख्ताबर लाल ने सीओ काशीपुर को तहरीर देकर बताया कि उसके नाम एक दुकान मेन बाजार, लकड़ी मण्डी रोड, जसपुर, जिला उधम सिंह नगर में स्थित है, जिसमें वह अपने पिता के समय से लगभग 25 वर्षों से बर्तन बेचने का कार्य करता चला आ रहा है। उसके पिता की मृत्यु के पश्चात उसने नगर पालिका जसपुर में अपने नाम विरासतन दर्ज करा लिया है। उसके पिता के जीवित रहते समय उक्त दुकान का हाउस टैक्स उसके पिता अदा करते थे और उनकी मृत्यु के पश्चात अब वह हाउस टैक्स अदा करता चला आ रहा है।

विनोद ने बताया कि मनेन्द्र सिंह पुत्र सरजीत सिंह, गंगा सिंह पुत्र सन्तोख सिंह व सीमरजीत कौर पत्नी मनेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम कलियावाला, जसपुर और औरंगजेब पुत्र मेहन्दी हसन निवासी मौ. भूप सिंह, जसपुर व रमेश दास पुत्र फूलदास निवासी मौ. छीपियान, जसपुर ने हमसाज होकर फर्जी तरीके से उसकी दुकान का फर्जी कागजात व फर्जी चौहद्दी व सीमाएं बनाकर उपनिबंधक कार्यालय, जसपुर में रमेशदास को विक्रेता व सीमरजीत को क्रेता व औरंगजेब तथा मंगा सिंह को गवाह बनाकर कातिब मनोज कुमार से फर्जी कागजात तैयार कराकर दिनांक 06.01.2022 को बैनामा पंजीकृत करा लिया।

विनोद ने बताया कि इसी तरह से उपरोक्त लोगों ने उसके पड़ोसी दुकानदार बलवन्त सिंह की दुकान जोकि उनकी माता माया कौर के नाम है, का बैनामा भी फर्जी कागजात तैयार कर अपने हक में करा लिया। जब इस बात की जानकारी उसे हुई तो उसने कागजात निकलवाये तो पता चला कि सीमरजीत कौर ने उसकी बन्द दुकान के आगे खडे होकर फोटो खिंचवाकर बैनामें में दाखिल किया।

विनोद ने बताया कि जब उसने इन लोगों से अपनी दुकान की फर्जी रजिस्ट्री के बारे में पता किया तो इन लोगों ने उसके साथ गाली गलौच की और धमकी दी कि दुकान खाली कर दो अन्यथा जान से मार देंगे।

उसने बताया कि उपरोक्त लोगों द्वारा आपस में हमसाज होकर षडयन्त्र रचकर फर्जी कागजात तैयार कर छल व बेईमानी व कूट रचना करके उसके साथ धोखाधडी कर उसकी दुकान का बैनामा कराया है। उसने निांक 21.01.2022 को कोतवाली जसपुर में इसकी शिकायत की थी, जिसे कोतवाली जसपुर पुलिस ने जन शिकायत निवारण में लेकर रख लिया और रिपोर्ट दर्ज नही की। जिसके बाद उसने एक तहरीर दिनांक 22.01.2022 को सीओ काशीपुर को दी, जहां उसके बयान दर्ज कर लिये गये, परन्तु उक्त लोगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नही की गयी।

विनोद ने कहा कि उसकी रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण इन लोगों के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि ये लोग धमकी दे रहे हैं कि हम किसी भी समय आकर तुम्हारा सामान उठाकर बाहर फेंक देंगे और अपना कब्जा कर लेंगे।

विनोद ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सीओ के आदेश पर विनोद की तहरीर के आधार पर मनेन्द्र सिंह, मंगा सिंह, सीमरजीत कौर, औरंगजेब, रमेश दास के खिलाफ धारा 120बी, 420, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई गोविन्द सिंह मेहता कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here