जसपुर : प्लास्टिक के कट्टे में भरकर बेच रहा था कच्ची शराब, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

0
335

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 50 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री व कसीदगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के क्रम में आज दिनांक 08.06.2023 को एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में चौकी नादेही, थाना जसपुर पुलिस टीम द्वारा जयप्रकाश सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी एलबीबीएस रोड, महुआडबरा, वार्ड न. 2, थाना जसपुर को 50 पाउच कच्ची शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में उसके खिलाफधारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई धीरज वर्मा, कां. अशोक पवार, पूरन सिंह तथा अनिल कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here