जसपुर : महिला ने लगाये अप्राकृतिक कुकर्म, रेप और चूहे की दवाई देकर जान से मारने की कोशिश के आरोप

0
1104

जसपुर (महानाद) : क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला ने अपने पति, ननदोई, देवर सहित अन्य ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जसपुर क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि दिनांक 20.02.2010 को उसकी शादी हरिद्वार के एक गांव निवासी पवन कुमार पुत्र जयपाल सिंह से हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने लगभग तीन लाख रुपये खर्च किये थे लेकिन उक्त दहेज से उसके पति व ससुराल वाले खुश नहीं थे और उसका पति पवन कुमार, जेठ रवि कुमार, देवर अर्जुन व कोपिन, ससुर जयपाल, सास सरोशो देवी, जेठानी रीना, सविता, रीना, ननद सर्विष्ठा, ननदोई जितेन्द्र ने सामूहिक रूप से उसका मानसिक शाररिक उत्पीड़न करना शुरु कर दिया।

महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब में नशे में उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कुकर्म करता है। उसके ननदोई व देवर अर्जुन उस पर बुरी नीयत रखते और कई बार मेरे साथ अश्लील हरकत करते लेकिन वह अपने माँ बाप की इज्जत की खातिर सब कुछ बर्दाश्त करती रही। महिला नेबताया कि दिनाक 29 सितम्बर 2022 की रात्रि 10 बजे उसका ननदोई जितेन्द्र उसके कमरे में घुस आया और जबरन उसके साथ रेप किया। उसकी ननद सर्वेष्ठा ने उसे जान से मारने की नीयत से चाय में चूहे मार दवाई भी पिला दी थी।

महिला ने बताया कि दिनांक 07.11.2022 की रात्रि 9 बजे उसके देवर अर्जुन न उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, उसके कपड़े फाड़ दिये। बच्चो के शोर मचाने पर पति, सास, आदि आये और उन्होंने उसे पलंग से घसीटते हुए बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी मे फ्रेक्चर हो गया। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने अपना चिकित्सा परीक्षण हरमिलाप मिशन जिला चिकित्सालय हरिद्वार में कराया। उक्त लोगों ने उसके माता-पिता और भाई के सामने भी मारपीट की जिससे उसे गम्भीर चोटें आयी थीं। जिसके बाद उसके माता-पिता उसे अपने साथ घर ले आये और उसका इलाज कराया।

महिला ने बताया कि दिनांक 29.05.2023 की दोपहर 2 बजे उसका पति पवन कुमार, रवि कुमार, अर्जुन, रीना, आदि अन्य कुछ बदमाशों के साथ उसके घर आये और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए धमकी दी कि हमारे खिलाफ जो कार्यवाही की है उसे वापस ले ले अन्यथा तुझे व तेरे बच्चों को उठाकर ले जायेगे जान से मार देंगे। महिला ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

एसएसपी के आदेश पर जसपुर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ धारा 323, 498ए, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुशील कुमार के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here