अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जसपुर के युवक की मौत

0
877

आकाश गुप्ता
जसपुर (महानाद) : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि बीती रात्रि लगभग 11ः30 बजे लोगों ने गोविन्दपुर गांव के पास हाईवे पर एक युवक का शव पड़ा देखा। शव के पास ही एक मोटर साइकिल संख्या यूके 07 डीएल 3969 पड़ी हुई देखी गई। लोगों ने शव पड़े होने की सूचना शिवराजपुर पट्टी चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शिवराजपुर पट्टी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव के शिनाख्त के लिए पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ की।

लोगों ने मृतक की शिनाख्त दानिश (35 वर्ष) पुत्र हाजी आसिम निवासी मौहल्ला नई बस्ती, जसपुर के रूप में की। मृतक देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।