आगामी नव वर्ष के उपलक्ष्य में पुलिस ने जसपुर में निकाला फ्लैग मार्च

1
95

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार आज दिनांक 30.12.2025 को एसपी स्वप्न कुमार एवं सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में कोतवाली जसपुर, कोतवाली कुण्डा, कोतवाली काशीपुर, थाना आईटीआई प्रभारी तथा समस्त फोर्स के साथ कोतवाली से सुभाष चौक तक पैदल मार्च तथा सुभाष चौक से पृथ्वीराज चौक तक वाहनों के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर लाउडस्पीकर के माध्यम से जसपुर की जनता से अपील की गई कि आगामी नव वर्ष का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए।

पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि नव वर्ष का पर्व मनाते हुए किसी व्यक्ति द्वारा हुड़दंग मचाकर शांति-व्यवस्था को भंग किया जाता है या शराब पीकर वाहन चलाया जाता है तो कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here