जसपुर : पति करता है लोगों को ठगने का धंधा, ससुरालिये मांगते है दहेज

0
806

जसपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने पति सहित ससुरालियों पर लोगों को ठगने का काम करने और उससे दहेज मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम सूरजपुर, जसपुर निवासी नेहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 26.04.2018 को उसकी शादी वार्ड नं. 09, आदर्शनगर कालोनी, बाजपुर निवासी मनोज पुत्र बिहारी गिरी के साथ हुई थी। शादी के समय उसका पति दिल्ली में काम करता था। शादी के पश्चात जब उसने अपने पति से उसके काम के बारे में जानकारी की तो उसने कहा कि वह कम्पनी का वर्क टू होम कार्य कर रहा है।

नेहा ने बताया कि कुछ माह के पश्चात उसे जानकारी हुई कि उसका पति मनोज गिरी, देवर अंकित गिरी व सास आरती गिरी एक कमरे में बैठकर कई सारे मोबाईलों व सिम का प्रयोग कर लोगों को गुमराह कर उनकी बैंक डिटेल को प्राप्त कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। जिस पर उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई। उसके माता-पिता ने उसकी ससुराल वालों को काफी समझाया कि हमारी लड़की को ऐसी ठगबाजी करके भरण-पोषण मत करो और कहीं मेहनत मजदूरी करके जीवन व्यतीत करो, तो उस समय उसकी ससुराल वालों ने उसके माता-पिता के समझाने पर घर में लोगों को फोन कर ठगने का काम बंद कर दिया।

नेहा ने आरोप लगाया कि इसके पश्चात उसका पति आये दिन नशा कर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और उसका समस्त स्त्रीधन नशे के लिए बेच दिया। जब कोई सामान नहीं बचा तो वह अपने भाई अंकित गिरी व मां भारती गिरी के साथ मिलकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर उससे दहेज की मांग करने लगे और दहेज में एक कार व 5 लाख रुपये नगद की मांग करने लगे। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसकी सास धमकी देने लगी कि तुमने हमारा कारोबार बन्द करा दिया है अब तू हमारी अपने मां बाप से हमारी मांग को पूरा कराकर दे वरना तुझे जान से मार देगे।

नेहा ने बताया कि दिनाक 09.08.2022 को उसके पति मनोज गिरी, देवर अंकित गिरी व सास आरती गिरी ने उसके साथ गाली गलौच कर बुरी तरह मारपीट की और कहा कि तुनेः आज तक हमारी दहेज की मांग को पूरा नहीं कराया है। अब तू अपने मां-बाप को फोन कर हमारी दहेज की मांग को पूरा कराकर दे। जिस पर उसने अपने पिता को फोन कर सारी घटना के बारे में बताया तो उसका भाई आशीष उसकी ससुराल आया। जिस पर उसकी ससुराल वालों ने उसके भाई के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और कहा कि हमारी दहेज की मांग को जल्द पूरा कराओ वरना हम तुम्हारी बहन को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। जिस पर वह अपने भाई के साथ अपने मायके ग्राम सूरजपुर आ गयी।

नेहा का आरोप है कि उसके मायके आने के बाद भी उसकी ससुराल वाले उसे आये दिन फोन कर धमकी देते हैं कि अगर हमारी दहेज की मांग को पूरी किये बिना वापिस आयी तो तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे।

नेहा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा धारा 323, 498ए, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई ललित सिंह दिगारी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here