जीजा ही निकला साले का कातिल, बहन से प्रेम संबंध का था शक

1
542

फिरोजाबाद (महानाद) : विगत 17 मई को खैरगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम नगला जय किशन में हुई पुष्पेंद्र की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर मृतक के जीजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रिश्ते में मृतक का जीजा लगने वाले धर्मेंद्र ने पुष्पेंद्र की हत्या करना कुबूल कर लिया है।

शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र को अपने साले पुष्पेंद्र पर उसकी रिश्ते की बहन के साथ प्रेम संबंधों का शक था, जिसकी वजह से उसने अपने साले की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक पुष्पेंद्र की बहन दुर्गा की शादी 6 महीने पहले खैरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जय किशन निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई थी। बहन की शादी के बाद से ही पुष्पेंद्र का बहन की ससुराल में आना जाना था। दुर्गा के पति धर्मेंद्र को शक था कि उसके साले पुष्पेंद्र के उसकी रिश्ते की बहन के साथ प्रेम संबंध हैं। विगत 17 मई को पुष्पेंद्र जब अपनी बहन को छोड़ने उसकी ससुराल आया तो धर्मेंद्र ने उसे रात होने की बात कहते हुए घर पर ही रोक लिया और फिर रात में ही बाहर के कमरे में सो रहे पुष्पेंद्र को धर्मेंद्र ने अपने भाई दौलतराम और मामा पंचम सिंह के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि मृतक पुष्पेंद्र के पिता हरीश चंद्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान जीजा धर्मेंद्र से पूछताछ की गई तो उसने पुष्पेंद्र की हत्या करना कुबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here