नई दिल्ली (महानाद) : रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर भारत का सबसे सस्ता 4जी फोन ‘जियोफोन नेक्स्ट’ बना लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 44वीं एजीएम के दौरान इस फोन को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 10 सितंबर 2021 को बजार में उतारने की घोषणा कर दी।
अंबानी ने बताया कि उक्त जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। यानी यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, अभी कंपनी ने जियोफोन-नेक्स्ट की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी और ये फोन गेम चेंजर साबित होगा।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल और जियो ने साथ मिलकर किफायती जियो स्मार्टफोन भारत के लिए बनाया है। यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5जी साझेदारी 130 करोड़ भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी।