नौकरी ही नौकरी : देहरादून ONGC में कई पदों पर निकली भर्ती , जानिए भर्ती से जुड़ी हर जानकारी…

0
3025
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। देहरादून ONGC में कई पदों पर भर्ती निकली है। बताया जा रहा है कि तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ( ONGC ) ने कुल 3614 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है । जिसका नोटिफिकेशन ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 मई तक आवेदन कर सकते है। इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है। भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए डिटेल्स पढ़ें।
बताया जा रहा है कि तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ( ONGC ) ने कुल 3614 अपरेंटिस पदों में से 159 पद देहरादून वर्क सेंटर के लिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।  इन पदों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित है। यानी उम्मीदवार / आवेदक की जन्म तिथि 15.05.1998 से 15.05.2004 के बीच होनी चाहिए। इन विभिन्न पदों के लिए बी.ए. , बी.कॉम . बी.एससी पास के अलावा अन्य डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हार्ड कॉपी के जरिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा । इस ओएनजीसी जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।
ऐसे करें अप्लाई

इस सरकारी भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवार 15 मई 2022 तक अपने ऑनलाइन आवेदन को कर सकते हैं।

ओएनजीसी के पदों पर भर्ती को लेकर उम्मीदवार चयन मेरिट आधार पर होगा।

इसके लिए सभी योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in की मदद से 15 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !!