ब्रेकिंग न्यूज : ज्वालापुर के पास गंगनहर में गिरी कार, चालक 2 बच्चों व एक महिला के साथ बहा

0
138

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : कलियर घूमने आये एक दंपति की कार सामने से आ रही बाईक को बचाने के चक्कर मे ज्वालापुर के पास गंगनहर में समा गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार ड्राइवर सहित कार मालिक की पत्नी व बच्चे नहर में बह गये । जिनको बचाने के लिए पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बाबर कालोनी, ज्वालापुर निवासी गुलफाम उसकी पत्नी, दो बच्चे व कार चालक राजा के साथ अपनी कार द्वारा कलियर दरगाह पर जियारत करने आया था। देर शाम वह जियारत कर वापिस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल के पास पहुंचे तो अचानक से एक बाईक सवार कार के सामने आ गया। कार चालक ने उसको बचाने के चक्कर मे अपना संतुलन खो दिया। जिससे कार नहर में समा गई। कार के अंदर गुलफाम के दोनों बच्चे उसकी पत्नी तथा चालक राजा नहर में बह गए वहीं गुलफाम बामुश्किल तैरकर बाहर आ गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई करते हुये जल पुलिस को बुलाकर नहर में बहे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here