कभी दीपक बाली ने किया था इंदिरा गांधी स्कूल का कायाकल्प, आज बच्चों के एडमिशन के लिए करनी पड़ रही है सिफारिश

0
165

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कभी जिस सरकारी इंदिरा गांधी विद्यालय की जर्जर हालत को देखते हुए सरकार ने इसे तोड़ने के आदेश कर दिए थे और अभिभावक अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजते हुए डरते थे। यहां होने वाली पढ़ाई पर भी अभिभावकों का विश्वास नहीं बचा था और छात्रों की संख्या भी घटकर मात्र 47 रह गई थी। उसी स्कूल को डी-बाली ग्रुप द्वारा कायाकल्प करने के बाद आज इस स्कूल में 225 छात्र पढ़ रहे हैं। आज हालात यह हैं कि प्राइवेट इंग्लिश मॉडल स्कूलों को मात देते इस स्कूल में अभिभावक सिफारिश करा कर अपने बच्चों का एडमिशन करा रहे हैं। जिस कारण अब इस स्कूल में कमरों की संख्या भी कम पड़ गई है और शिक्षकों की भी। वहीं सोमवार को जब इस स्कूल के 200 बच्चों ने दीपावली महोत्सव विषय पर आयोजित पेंटिंग कला कंपटीशन में भाग लेकर अपने हाथों का हुनर दिखाया तो देखने वाले आश्चर्यचकित रह गए। डी -बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर उर्वशी बाली ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता को देखा तो उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सभी बच्चों को दीपावली गिफ्ट देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में प्रथम आई कक्षा 3 की अंकिता, द्वितीय स्थान पर रही कक्षा 5 की सना तथा तृतीय स्थान पर रही कक्षा 4 की शिक्षा भारद्वाज को शील्ड देकर सम्मानित किया।

Advertisement

इस अवसर पर उर्वशी बाली एवं उनके पति समाजसेवी दीपक बाली ने विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता शर्मा, शिक्षिका कुसुम रानी एवं मीनाक्षी राघव का बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। बाली ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अब इस विद्यालय में क्योंकि बच्चों की संख्या बहुत हो गई है लिहाजा यहां शिक्षक शिक्षिकाओं की भी संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य काशीपुर क्षेत्र की सभी 107 शिक्षण संस्थाओं को इस विद्यालय जैसा ही बनाने का है। प्रभु का आशीर्वाद रहा तो वे इस काम में सफल होंगे।

छोटे-छोटे बच्चे भी अपने प्रति किए गए योगदान के बदले में उर्वशी बाली व दीपक बाली को सम्मानित करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपनी बनाई गई पेंटिंग एवं दीए भेंट स्वरूप देकर इनका सम्मान बढ़ाया। बच्चों में अपने प्रति इतना प्यार और उत्साह देखकर बाली दंपत्ति गदगद हो गई।

इस अवसर पर डी-बाली ग्रुप के निदेशक अजय शर्मा, सुधीर कुमार, नवनीत मणि त्रिपाठी, आरएम सैनी, राहुल शर्मा, पवन निगम, मुद्रा बाली के अलावा अमित सक्सेना एवं अभिताभ सक्सेना भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here