कल 14 फरवरी को काशीपुर की जनता बतायेगी ‘तुस्सी कौन’ : मनोज कौशिक

0
671

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल शाम से चुनाव प्रचार थम चुका है। कल 14 फरवरी को उत्तराखंड की सरकार चुनने के लिए मतदान होना है। ऐसे में ‘महानाद’ के प्रधान सम्पादक विकास अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक से खास बातचीत की।

‘महानाद’ से बातचीत के दौरान ‘आप’ के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि इस बार काशीपुर की जनता इतिहास बनाने जा रही है। और भाजपा विधायक को बताने जा रही है ‘तुस्सी कौन’? इस बार जनता कोरोना जैसी महाारी में जनता की सेवा करने वाले दीपक बाली को अपना आशीर्वाद देकर काशीपुर का विधायक बनायेगी जिससे काशीपुर के विकास के एक नये युग की शुरुआत होगी।

कौशिक ने कहा कि काशीपुर की जनता ने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा को लगातार 4 बार विधायक बनाया। लेकिन विधायक विकास कार्यों के नाम पर जीरो साबित हुए। ऊपर से वे किसी को पहचानते भी नहीं हैं। उनका ‘तुस्सी कौन’ वाला डॉयलॉग जनता में आम है। जनता तो जनता वे कार्यकर्ता तक को नहीं पहचानते हैं। ऐसे में उन्होंने इस बार अपने सुपुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को भाजपा से टिकट दिलवा दिया। जो चुनाव से कुछ दिन पहले तक भाजपा के सदस्य भी नहीं थे।

कौशिक ने कहा कि जहां ज्यादातर विधायकों के पुत्र जनता के कामों को करने में आगे रहते हैं वहां भाजपा विधायक चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा तो अपने कार्यकर्ताओं तक को नहीं पहचानते हैं। पिछले 20 वर्षों में वे कभी जनता के बीच दिखाई नहीं पड़े। यहां तक कि कोरोना जैसी महामारी के समय में भी विधायक चीमा तो क्या दिखाई देते उनके पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा कहीं दिखाई नहीं दिये।

वहीं, आप नेता मनोज कौशिक ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो काम भाजपा ने किया वहीं काम इस बार कांग्रेस ने भी किया और ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया जिसको उसकी पार्टी के कार्यकर्ता भी पूरी तरह से नहीं जानते। कांग्रेस ने दो बार के सांसद, दो बार के विधायक तथा एक बार चेयरमैन रहे केसी सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद को मैदान में उतारा है। जिनकी न जनता में पैठ है न कार्यकर्ताओं में। गुटबाजी में बंटी कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को ही नहीं जोड़ पाई है। जनता को तो क्या जोड़ पाती।

कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के नेता गुटबाजी और आमजन के वोटों के कांग्रेस के छिटकने से परेशान हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी में लगातार हो रहे बिखराव को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। जिसके पिता 25 वर्षों तक काशीपुर की राजनीति में छाये रहे हों उन प्रत्याशी को कार्यकर्ता और जनता में न पहचाना जाना और किसी जाने पहचासने चेहरे को अपना प्रत्याशी न बनाना साबित करता है कि कांग्रेस काशीपुर की राजनीति में शून्य हो चुकी है।

कौशिक ने कहा कि इस बार काशीपुर में आम आदमी पार्टी के नेता एवं प्रत्याशी दीपक बाली की सुनामी चल रही है। जनता मन बना चुकी है कि काम की राजनीति करने वाले और सदैव जनता के काम आने वाले दीपक बाली को काशीपुर का विधायक बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here