कलश यात्रा के साथ हुआ शिव तत्व विवेचन एवं सद्भावना संत सम्मेलन का शुभारंभ

0
216

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : नगर के अवंतिका देवी मंदिर में भव्य कलश यात्रा के आयोजन के साथ शिव तत्व विवेचन एवं सद्भावना सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर नगर में निकली कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। आस्था और श्रद्धा के बीच सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज धज कर मंगल कलश यात्रा में हिस्सा लिया। कलश यात्रा के वापस कथा प्रांगण पहुंचने के पश्चात शिव तत्व विवेचन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

इस दौरान मानव उत्थान सेवा समिति के प्रभारी तथा शिव कथा के मुख्य आयोजक महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि संपूर्ण ब्रह्मांड शिव से हटकर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जल की शीतलता, सूर्य का तेज, पुष्प की सुगंध, दूध का घी सब कुछ शिव तत्व ही है। उन्होंने कहा कि शिव अर्थात कल्याण यह व्यक्ति के जीवन में तब आता है जब वह परमार्थ के मार्ग पर अग्रसर होता है और परमार्थ के मार्ग पर वही अग्रसर होता है जो ज्ञान, भक्ति, वैराग्य, श्रद्धा, विश्वास इनको अपने जीवन में धारण करता है।

इस अवसर पर महात्मा परिचारिका बाई, महात्मा प्रभाकरानंद, महात्मा लीलावती बाई, महात्मा आलोकानंद ने भी शिव तत्व पर व्याख्यान दिए।

भव्य कलश यात्रा एवं शिव तत्व विवेचन कथा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हेमंत द्वेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, हरेंद्र बोरा, राजेंद्र खनवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन पवन चैहान, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, राज लक्ष्मी, पंडित तारा पांडे, शोभा जोशी, गीता भट्ट, तारा पांडे, बीना जोशी, गोविंदी देवी, केशव दत्त कांडपाल, भगवानदास वर्मा, राधेश्याम यादव, संजय झा, भोला दत्त, मधु अग्रवाल, विमला गोयल, शैली अग्रवाल, मीना सपरा समेत अनेकों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here