कलियर पहुँचे भाजपा के नवनियुक्त एमएलसी शाहनवाज हुसैन, साबिर पाक पर की चादरपोशी

0
289

अब्दुल सत्तार

पिरान कलियर (महानाद) : भाजपा के नवनियुक्त एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने कलियर पहुँचकर दरगाह साबिर-पाक पर अकीदत के फूल व चादर पेशकर अमनो अमान की दुआ मांगी।

उत्तराखंड दौरे पर आये शाहनवाज हुसैन ने बताया कि वह दरगाह साबिर-पाक पर आते रहते है और वलियो कि दरगाहों पर आकर मुझे सकून मिलता है। दरगाह साबिर-पाक भी विश्व प्रसिद्ध है और मेरी यहाँ पर गहरी आस्था है।

इस अवसर पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, राज्यमंत्री शादाब शम्स, पूर्व वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन हाजी राव सराफत, प्रधान अजहर, अकरम साबरी, डॉ शहजाद अली, बहरोज आलम, हाजी मुस्तकीम अहमद आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here