रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : पुलिस ने 3 कांग्रेस नेताओं को मारपीट व पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में जेल भेज दिया। पुलिस ने इन नेताओं को कल रात गिरफ्तार किया था और आज सुबह कांग्रेसियों ने कोतवाली में धरना-प्रदर्शन कर इन नेताओं को छोड़े जाने की मांग की थी लेकिन आज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन तीन नेताओं को जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि कल (रविवार) देर रात एनएसयूआई के बिन्दुखत्ता अध्यक्ष के यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बल्ली और राजा धामी के पक्ष के लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया, जिसमें विक्रम सिंह उर्फ बल्ली को चोट लग गई। जिस पर पीड़ित पक्ष के परिजनों द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे एसआई मनोज कुमार ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उक्त कांग्रेसियों द्वारा पुलिस से अभद्रता की गई, जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों एनएसयूआई अध्यक्ष राजा धामी, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू तथा पूर्व डायरेक्टर दुग्ध संघ भगवान सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/504/506/332 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
कांगे्रस नेताओं की गिरफ्तारी की खबबर मिलने के बाद सुबह-सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, यूथ कांग्रेंस नेता सुमित्तर भुल्लर, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह, प्रमोद कालौनी, भुवन पाण्डे, बीना जोशी, बीडी खोलिया, हेमन्त पाण्डे, हिमांशु कबडवाल, सुरेश राय सहित दर्जनों कांग्रेसी कोतवाली पहुंचे और कांग्रेस नेताओं को छोड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। लेकिन पुलिस पर इनके धरने-प्रदर्शन का कोई असर नहीं हुआ और तीनों लोगों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।