जसपुर : अजय अग्रवाल के ‘2100 कंबल वितरण कार्यक्रम’ में उमड़ा जनसैलाब

0
147

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): ‘सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है’ कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा को ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म मानने वाले नगर के प्रमुख समाजसेवी अजय अग्रवाल ने दो दिवसीय कंबल वितरण के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में ठाकुरद्वारा रोड स्थित परिणय वाटिका में अहमद नगर न्याय पंचायत व भरतपुर न्याय पंचायत के ग्राम प्रधानों द्वारा चिन्हित 850 गरीब महिला-पुरुषों को कम्बल वितरित किये।

इससे पूर्व पहले दिन बृहस्पतिवार को जसपुर पालिका के 20 सभासदों एवं महुआडाबरा नगर पंचायत के 7 सभासदों और क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाओं समदर्शी, पीस क्लब, वीर अब्दुल हमीद आजाद फाउंडेशन एवं उत्तरी देवधाम जनकल्याण समिति द्वारा चिन्हित नगर क्षेत्र के 750 पात्र महिला-पुरुषों को कंबल वितरित किए। अजय अग्रवाल द्वारा पालिका के वार्ड सभासदों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मेघावाला एवं पूरनपुर न्याय पंचायत के चिन्हित पात्र व्यक्तियों को अफजलगढ़ रोड स्थित स्वागत मण्डप में शेष 500 कम्बल वितरित किये जाएंगे।

बृहस्पतिवार व शुक्रवार को कम्बल वितरण के दौरान अजय अग्रवाल ने सभी से गरीबों की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं व सहयोगीजन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय राजपूत ने किया।

कार्यक्रम में सरदार महेंद्र सिंह, राजाराम राजपूत, मौहम्मद यामीन, सलीम इदरीसी, श्वेतांग अग्रवाल, अंकुर विश्नोई, राजीव कुमार, मुकेश चौहान, सभासद अमजद अली, शहजाद, यामीन, जाकिर अंसारी, नफीस अहमद, आरपी सिंह, हरकेश, नरेश सागर व सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here