कामयाबी : 50 लाख रुपये कीमत के गांजे के साथ 1 गिरफ्तार

0
115

रुद्रपुर (महानाद) : एसओजी ने लगभग 50 लाख रुपये कीमत के 44.36 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि आईजी कुमायूं अजय रौतेला द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एसओजी उधम सिंह नगर को निर्देशित कर एसओजी/एडीटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है।

एसओजी उधम सिंह नगर को मुख्यबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के मानक्सली क्षेत्र से रुद्रपुर के कुछ लोग अवैध रूप से गांजा लाकर रुद्रपुर, बिलासपुर, हल्द्वानी आदि स्थानों में बिक्री कर मोटा पैसा कमाते हैं। गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है। दूसरा सदस्य भोला है। इसी गिरोह का एक अन्य सदस्य तूफान शाह उर्फ विनोद अपने टैम्पू संख्या यूके 06 टीए 5692 से अवैध गांजा लेकर आया है और रुद्रपुर व उसके आस-पास के क्षेत्र में लगभग 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचना वाला है।

उक्त सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट द्वारा अपनी टीम के साथ थाना ट्रांजिट कैम्प के एसआई प्रदीप शर्मा व कां. धर्मेन्द्र कुमार को साथ लेकर सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में फुलसुंगी बगवाड़ा रोड पर एडिल विल्स पब्लिक स्कूल के पास पाखड़ के पेड़ के नीचे तूफान शाह उर्फ विनोद (उम्र 32 वर्ष) पुत्र बद्री शाह निवासी झांखरा थाना जगदीशपुर तहसील जिला बेतिया बिहार, हाल निवासी- वार्ड नं.-2, फुटबाल मैदान के सामने, ट्रांजिट कैम्प को टैम्पू संख्या यूके 6 टीए 5692 के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टैम्पू में रखे दो सफेद प्लास्टिक के कट्टों में 21 बन्डल अवैध गांजा वजन करीब 44.36 किलोग्राम बरामद किया गया। बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त तूफान शाह ने बताया कि वह अवैध गांजे का कारोबार अपने सहयोगी राकेश उर्फ पेन्टर व उसका भाई रमेश निवासी भूरारानी व भोला व उसके पिता निवासी ट्रांजिट कैम्प के साथ मिलकर जिला सुकुमा, छत्तीसगढ़ क्षेत्र से लाकर काफी समय से कर रहा है। उनके गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है। वह लोग गाड़ियां बुक कराकर जाते हैं और वहां से 5 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा लाकर रुद्रपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बचते हैं। पैसों का लेनदेन भी खातों में करते हैं।

उक्त मामले में अभियुक्त तूफान शाह उर्फ विनोद उपरोक्त के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में वादी मुकदमा एसओजी प्रभारी कमलेश भट्टकी ओर से एफआईआर सं. 214/2021 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में सिओ सिटी अमित कुमार, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, कां. राजेन्द्र कश्यप, नीरज शुक्ला, धरमवीर, गणेश पांडे, गोकुल टम्टा, विनोद कन्याल, कुलदीप, थाना ट्रांजिट कैम्प एसओ विनोद फर्त्याल, एसआई प्रदीप शर्मा, कां. धर्मेन्द्र कुमार व दिनेश चन्द्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here