कामयाबी : 5 अवैध तमंचों के साथ काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी

0
84

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने 5 अवैध तमंचों तथा 10 जिंदा करतूसों के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर उधम सिंह नगर के एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने स्थानीय एसओजी टीम की मदद से दो शातिर अपराधियों अब्दुल रजा मंसूरी पुत्र अशरफ अली निवासी ग्राम बरखेड़ा पाण्डे, थाना काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर तथा रिजवान सैफी पुत्र शौकीन सैफी निवासी ग्राम बांसखेड़ा, थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को मय अवैध तंमचों तथा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अभियुक्त अब्दुल रजा मंसूरी के कब्जे से 12 बोर का एक तंमचा, 315 बोर के 03 तमंचे, 315 बोर के 06 जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त रिजवान सैफी के कब्जे से एक तंमचा 12 बोर व 04 जिदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं। अब्दुल रजा मंसूरी टाइल बनाने का कार्य करता है जबकि रिजवान सैफी मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। ये दोनों अभियुक्त ठाकुरद्वारा में किसी व्यक्ति से उक्त अवैध तमंचे खरीद कर लाते हैं और यहां पर ऊंचे दामों में बेचते हैं।

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर नम्बर 388/2021 धारा 3/25 आर्म्स अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट, कां. कैलाश तोमक्याल, विनय कुमार, गिरीश काण्डपाल, राजेन्द्र कश्यप, दीपक कठैत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here