कारगिल दिवस पर आम आदमी पार्टी ने लगाया रक्तदान शिविर

0
91

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : सोमवार को कारगिल दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में कारगिल के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, कार्यालय अधीक्षक संजय पांचाल एवं अरेंद्र वर्मा आदि ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कारगिल युद्ध में घायल हुए पूर्व सैनिक विनोद सिंह नेगी को जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला। सबसे पहले वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रक्तदान कर समाज व राष्ट्र सेवा में रक्तदान किया। इस अवसर पर काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर में अहम योगदान दिया गया। काशी चौरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से विभूति भूषण, वीर सिंह, अजय कुमार, संजीव कुमार, नीरज कुमारी, निर्मला, प्रदीप कुमार व मनोज कुमार ने अपनी सेवाएं दीं।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष ऊषा खोखर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर कार्यकारी अध्यक्ष मुमताज मंसूरी, पीयूष गौड़, बूथ नंबर 20 के अध्यक्ष दीपक प्रजापति, लक्की माहेश्वरी, मेनका सहित अनेक आप कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here