काशीपुर : 15 लाभार्थियों को दिये प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र

0
108

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग के तत्वावधान में ब्लाक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने 15 पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये।

इसके तहत ग्राम फिरोजपुर के संजू, बाबूराम, जयपाल, महेन्द्र, मुकेश देवी, ग्राम बांसखेड़ा खुर्द के राकेश, ग्राम जुड़का के सुनील, ग्राम पच्चावाला के शम्भूदत्त, दिनेश, ग्राम ढकियाकला के उषा, राजपाल, हीरालाल, सतीश, धर्मपाल तथा ग्राम खरमासा के बालीराम को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार वर्मा ने किया।

इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख अर्जुन कश्यप, खंड विकास अधिकारी चिंताराम आर्य, सहा. खंड विकास अधिकारी महेश गंगवार, ग्राम प्रधान ढकिया कला श्याम सिंह, ग्राम प्रधान जुड़का गजेन्द्र सिरोही, ग्राम प्रधान फिरोजपुर नेहा गौतम, ग्राम विकास अधिकारी बसंत बल्लभ कापड़ी, महेन्द्र सिंह रावत, राजनन्द गर्ब्याल, मनोज कुमार, मौ. अनीस, राकेश उपाध्याय, लेखाकार ललित आर्य मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here