विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि कल 27 अगस्त 2021 को प्रातः 9.30 बजे से 4 बजे तक शहर व गांव के इन क्षेत्रों (पच्चावाला, फिरोजपुर, प्रतापपुर, कचनाल गाजी, डिग्री कॉलेज, कुंडेश्वरी, ढकिया, परमानंदपुर, मौ. बांसफौड़ान, नैनी पेपर मिल) में वैक्सीन लगाई जायेगी।
उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में कोवैक्सीन की 400 दूसरी डोज लगाई जायेंगी।
उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह में कोविशील्ड की 2000 प्रथम डोज तथा 1000 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
अग्रवाल सभा में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 300 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम -1 द्वारा कोविशील्ड की 2000 प्रथम डोज तथा 1000 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम -2 द्वारा कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम -3 द्वारा नगर निगम, काशीपुर में कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी
पीएचए नाराायण नगर – में कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 400 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 1 द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 2 द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 3 द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 4 द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
एसएडी महुआखेड़ागंज पीएचसी में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
एपीएचसी ढकिया में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
एपीएचसी परमानंदपुर में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
for the reason that here every material is quality based