विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कचनाल गाजी निवासी एक युवती अपनी 10 साल की पुत्री को लेकर लापता हो गई। युवती के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी है।
कचनाल गाजी क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 13.3.2025 को जब वह काम पर गया हुआ था तो पीछे से उसकी पत्नी उसकी 10 साल की पुत्री को लेकर घर में ताला लगाकर बिना बताये कहीं चली गयी है और आज तक अपने घर नहीं पहुँची। उसने उनको अपनी रिश्तेदारियों व अन्य जगहों पर काफी तलाश किया, परंतु कोई पता नहीं चला।
युवक ने पुलिस से अपनी पत्नी व पुत्री तलाशने की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सौरभ कुमार के हवाले की है।