काशीपुर : 7.30 ग्राम स्मैक के साथ मंसूर गिरफ्तार

0
530

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने हजारों रुपये कीमत की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा बढ़ते नशे की रोकथाम और इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला थाना साबिक निवासी मंसूर अली पुत्र महबूब अली को 7.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। मंसूर अली के पास से बरामद स्मैक की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गयी है।

मंसूर को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक गणेश भट्ट, कान्स्टेबल सुनील तोमर, दिनेश कुमार, दीवान सिंह, कुशल सिंह, सुरेंद्र सिंह और ऋचा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here