काशीपुर : 11 वें दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

0
257

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 210 एलआर एक्ट के वादों को वापस करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन का आंदोलन तहसील प्रांगण व एसडीएम कोर्ट में शनिवार 11वें दिन भी जारी रहा। वहीं, बसपा व कांग्रेस के बाद व्यापार मंडल ने भी वकीलों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

शनिवार को अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार कार्यालय व एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि निर्धन को न्याय तभी मिल सकेगा, जब उसके लिए सुलभ रास्ते निर्मित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जन भावना पर कुठाराघात करते हुए डीएम ने 210 एलआर एक्ट की सभी फाइलें अपने न्यायालय में मंगा ली हैं। जिससे न्याय के सिद्धांत की अवहेलना हो रही है।

सचिव प्रदीप चौहान ने कहा कि वादकारियों के हित के लिए अधिवक्ता समाज हमेशा अग्रसर रहा है और रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को प्राथमिकता से इस ओर ध्यान देना चाहिए कि निर्धन को न्याय कैसे मिले। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष हरीश नेगी ने कहा कि निर्धन को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता हमेशा तत्पर हैं और रहेंगे।

इस मौके ताजबर अब्बास नकवी, अनिल शर्मा, सनत पैगिया, भास्कर त्यागी, कैलाश बिष्ट, रहमत अली खान, अब्दुल सलीम, कश्मीर सिंह, अंकित चौधरी, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।