काशीपुर फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, वसूला लाखों का चालान

0
809
आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : स्थानीय प्रशासन, नगर निगम की टीम तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर जुर्माना वसूला।
बता दें कि सोमवार देर शाम एसडीएम अभय प्रताप सिंह एवं एमएनए विवेक राय के नेतृत्व में राजस्व एवं नगर निगम की टीम  द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया गया। टीम ने नई सब्जी मंडी, तहसील रोड, नगर निगम रोड, रतन सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड से होते हुए टांडा चौराहे की तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अभियान की जानकारी देते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बाजार में पीली पट्टी डाली गई है। दुकानदारों से पीली पट्टी के अंदर रहकर अपना कारोबार करने को कहा गया है। आदेश नहीं मानने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दो तरह के चालान किए जा रहे हैं। जिसमें एक अतिक्रमण का चालान तथा दूसरा पॉलिथीन का उपयोग करने पर चालान किया जा रहा है। आज टीम द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।