काशीपुर : अज्ञात वाहन ने मारी ई-रिक्शा को मारी टक्कर, छात्रा की मौत, कई घायल

0
515

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी रोड पर महादेवनगर नहर के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पर सवार एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि मृतक छात्रा की मां और ई-रिक्शा पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि कुंडेश्वरी निवासी बीएड फाइनल ईयर की छात्रा प्रीति (21 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय किशन लाल, कल रात 8 बजे के आसपास गाजियाबाद से आई थी और अपनी मां सुधा देवी के साथ साथ ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर कुंडेश्वरी जा रही थी। ई-रिक्शा में कुंडेश्वरी निवासी संजय तथा उसकी पत्नी सरोज भी बैठे थे। कुंडेश्वरी रोड पर महादेव नगर नहर के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा में सवार प्रीति की मौत हो गई। जबकि मृतका की मां सुधा देवी और संजय व सरोज घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here