काशीपुर : 4 जुलाई से शुरु होगी आल इंडिया रेलवे पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप

0
572

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 4 जुलाई से काशीपुर में शुरु होने वाली ऑल इंडिया रेलवे पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए रविवार की रात्रि काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची टीम का एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के बीच भव्य स्वागत किया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के काशीपुर में होने वाली इस प्रतियोगिता में रेलवे की टीम में राष्ट्रीय स्तर की 16 टीमो के महिला व पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक फैयाज अहमद ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रर्दशन कर रेलवे का नाम रोशन और देश का नाम पुनः रोशन करेंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया रेलवे के खिलाड़ी 850 किलो से लेकर 1100 किलो तक वेट उठाने वाले प्रतिभागी अपना कौशल को दिखाएंगे। प्रतियोगिता में रेलवे की टीमों में अलग-अलग ज़ोनो के देश भर के करीब 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं।

इस दौरान एसोसिएशन के चीफ एडवाइजर आसिफ रजा ने बताया कि काशीपुर में ऑल इंडिया रेलवे चैंपिनशिप के अलावा कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है लेकिन यह पहली प्रतियोगिता है कि जिसमें 16 ऑल इंडिया रेलवे की टीमों के खिलाड़ी पहली बार उत्तराखंड के काशीपुर में आयोजित इस प्रतियोतिगता में प्रतिभाग करेंगे। आसिफ रजा ने कहा कि इस तरह की नेशनल प्रतियोगिता काशीपुर में आयोजित होने पर काशीपुर का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम देश में रोशन होगा।

उन्होंने बताया कि अभी तक रेलवे द्वारा आयोजित इस तरह की प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी प्रतिभाग करता है उसको रेलवे सहित अन्य विभाग द्वारा निकाली गई सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिलती है। उत्तराखण्ड के भी कई खिलाड़ी रेलवे में खिलाड़ियो के कोटे से नौकरी कर रहे है। ऐसे ही पुलिस वन विभाग जैसे अन्य विभागों में भी कार्यरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here