काशीपुर : साइबर ठग ने आयुष्मान हॉस्पिटल के एमडी के खाते से उड़ाए 1.49 लाख

0
259

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने एक अस्पताल के एमडी के खाते से 1.49 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बता दें कि शिवनगर कॉलोनी निवासी विपिन गहलौत पुत्र होराम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मुरादाबाद रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के एमडी हैं। विगत 20 दिसंबर 2021 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बताया कि वह फौज में कार्यरत है और उसे अपने भाई के पैर की टूटी हड्डी का इलाज कराना है। उसने उन्हें एक्सरे की फोटो भेजी और कहा कि इलाज के पैसे वह उनके खाते में डाल रहा है। जिस पर उन्होंने उस साइबर ठग को अपने खाते की सारी डिटेल दे दी। जिसके बाद साइबर ठग ने उनके खाते से 1.49 लाख रुपए निकाल लिये।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here