काशीपुर : बीकॉम के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में किया सुसाइड

0
773

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बीकॉम के एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि शिवालिक कालोनी, कुंडेश्वरी निवासी अमित भट्ट (21 वर्ष) पुत्र कैलाश चन्द्र भट्ट ने विगत सायं संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव कमरे में कुंडे के सहारे रस्सी के फंदे से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दियौ। मृतक अमित दो भाईयों में छोटा था और बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। उसका बड़ा भाई एयरफोर्स में है। अमित के असमायिक निधन से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here