काशीपुर : बद्री भवन रोड पर स्थित अशर्फी देवी धर्मशाला मंदिर में चोरी

0
171

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चोरों ने बद्री भवन रोड पर स्थित नगर के प्राचीन अशर्फी देवी मंदिर में घुसकर मूर्तियांे व दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया।
बता दें कि श्री अग्रवाल सभा समिति द्वारा संरक्षित, बद्री भवन रोड पर अशर्फी देवी धर्मशाला में एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। पं वेदप्रकाश शर्मा अपने परिवार सहित मंदिर परिसर में रहकर उसकी देखभाल व पूजा-पाठ आदि करते हैं। आज प्रातः उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी ने मंदिर में बने दरबार में पूजा करने के लिए उसका पर्दा हटाया तो देखा कि दरबार का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। सिंहासन से भगवान गायब थे। जिसके बाद पं. वेदप्रकाश शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शर्मा ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि मंदिर से भगवान विष्णु की मूर्ति, ढाई किलो वजनी लड्डू गोपाल की मूर्ति, चांदी की गाय तथा मंदिर का दानपात्र गायब है।
पं. वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर के पीपल के पेड़ के इर्दगिर्द बने चबूतरे पर अंजान लोगों के पांवों के निशान दिख रहे है। शायद चोरों ने इसी रास्ते से मंदिर में प्रवेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here