काशीपुर : 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाली महिला की जमानत अर्जी खारिज

0
2004

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 1 करोड़ की रंगदारी के लिए पति को धमकी भरी कॉल कराने की आरोपी मनदीप कौर की जमानत अर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीत कुमार श्रीवास्तव की अदालत से खारिज हो गई।

आपकोबता दें कि 31 मार्च को कनकपुर निवासी सुखदीप सिंह को कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डल्ला के नाम से एक करोड़ की रंगदारी के लिए धमकाया गया था। सुखदीप ने आईटीआई थाने में अर्शदीप डल्ला के अलावा अपनी पत्नी मनदीप कौर और साले सरबजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मनदीप को 16 मई को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। मनदीप की अधिवक्ता ने जमानत की अर्जी दी थी जिसे न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here